वाराणसी :- आईआईटी बीएचयू में तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव काशीयात्रा का शुक्रवार को आगाज हुआ। स्वतंत्रता भवन में काशीयात्रा 25 इवेंट के पहले दिन 30 छात्राओं ने रैंप वॉक कर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल का जलवा दिखाया। वाराणसी सहित गोरखपुर और अन्य जिलों से आईं छात्राओं ने खुद से ही बनाए परिधान को पहनकर कैट वॉक किया। इसमें वेस्टर्न ड्रेस के अलावा पारंपरिक परिधान में मराठी स्टाइल की साड़ियां और सिल्क बनारसी परिधान पहनकर अपने खूबसूरत लुक, ओपन माइंड और बोल्ड अंदाज से परिचय कराया। 7 से 9 मार्च तक होने वाले इस आयोजन में आईआईटी बीएचयू, दिल्ली, बांबे सहित देश के विभिन्न आईआईटी, तकनीकी संस्थानों के 30 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। तीन दिनों में अलग अलग थीम पर 60 से अधिक इवेंट्स होंगे। इस आयोजन में कला, तकनीक, संगीत और अभिनय का हुनर देखने को मिलेगा। काशीयात्रा को लेकर आईआईटी बीएचयू में कई संस्थानों की टीमें पहुंची हैं। यहां लिंबडी हॉस्टल से लेकर राजपुताना हॉस्टल के पास आकर्षक सजावट की गई है। इसमें उनके तकनीक का हुनर भी देखने को मिल रहा है। साथ ही पूरे आयोजन की सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
टॉप स्टोरी
कब्र खोदने के दौरान दो समुदाय आमने सामने।
January 19, 2026
बेघर की गई सीमा को मिला न्याय का भरोसा..
January 19, 2026
ज़रूर पढ़ें

कब्र खोदने के दौरान दो समुदाय आमने सामने।
January 19, 2026

बेघर की गई सीमा को मिला न्याय का भरोसा..
January 19, 2026


भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष पहुंचे काशी
January 15, 2026
