Home » बिज़नेस » Jio Financial और Allianz का रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर का एलान

Jio Financial और Allianz का रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर का एलान

Facebook
Twitter
WhatsApp

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शुक्रवार की रात शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने Allianz Group के साथ एक ज्वाइंट वेंचर के लिए करार किया है. कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई है और शेयर बाजार में लिस्ट है. कंपनी ने शुक्रवार, 18 जुलाई को जानकारी दी कि उसने Allianz Group के साथ उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Allianz Europe B.V. के जरिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके जरिए दोनों कंपनियां देश में रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर स्थापित करेंगी. कंपनी के मुताबिक वो इस कदम के जरिए भारत के हाई-ग्रोथ इंश्योरेंस मार्केट के अवसरों का फायदा उठाएगी,बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार दोनों कंपनियां इस ज्वाइंट वेंचर में बराबर की यानि 50-50 फीसदी की भागीदारी रखेंगी,इस भागेदारी के जरिए जियो फाइनेंशियल की मजबूत क्षेत्रीय पकड़ और डिजिटल फुटप्रिंट को Allianz की अंतरराष्ट्रीय स्तर की रीइंश्योरेंस क्षमताओं के साथ लाकर भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. इसके साथ ही ज्वाइंट वेंचर Allianz की भारतीय बाजार में पहले से मौजूद क्षमताओं का भी पूरा फायदा उठाएगा. इसके साथ ही जेवी को Allianz के ग्लोबल सेट अप जैसे प्राइसिंग, रिस्क सिलेक्शन और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसी विशेषज्ञता का भी फायदा मिलेगा. Allianz की कंपनी Allianz Re पिछले 25 सालों से भारत में बीमा जोखिम को कवर कर रही है I

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!