
1 of 5
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी
– फोटो : X @Neeraj_chopra1
स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और डबल ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा हिमानी के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं। गुपचुप तरीके से हुई शादी की जानकारी नीरज ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल से दी।

2 of 5
नीरज चोपड़ा
– फोटो : https://www.instagram.com/neeraj____chopra/
नीरज ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।’

3 of 5
नीरज चाेपड़ा की शादी
– फोटो : X @Neeraj_chopra1
नीरज चोपड़ा की शादी के बारे में न तो फैंस और न ही मीडिया को कोई भनक लग पाई। रविवार शाम को नीरज चोपड़ा की पोस्ट के बाद खेल जगत में खुशी की लहर दाैड़ गई।

4 of 5
नीरज चोपड़ा की शादी
– फोटो : X @Neeraj_chopra1
नीरज का परिवार पिछले कई दिन से शादी की तैयारी कर रहा था। हालांकि शादी कहां हुई, इस बारे में परिवार की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, नीरज ने हिमाचल प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग की है। शादी में केवल परिवार और करीबी लोग ही थे। कुल मिलाकर 40-50 लोग शादी में माैजूद थे।

5 of 5
नीरज चोपड़ा
– फोटो : X @Neeraj_chopra1
पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा दोहरे ओलंपिक पदक विजेता हैं हालांकि वे लो प्रोफाइल रहते हैं। नीरज चोपड़ा के चाचा भीम सिंह ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ शादी की है।
