Home » खेल » महाकुंभ प्रयागराज 2025 लाईव्ह अपडेट्स भक्त संगम घाट स्नान महा कुंभमेळा फोटो व्हिडिओ

महाकुंभ प्रयागराज 2025 लाईव्ह अपडेट्स भक्त संगम घाट स्नान महा कुंभमेळा फोटो व्हिडिओ

Facebook
Twitter
WhatsApp

11:08 AM, 20-Jan-2025

किन्नर अखाड़े के पास आग लगने की खबर

महाकुंभ के सेक्टर16 किन्नर अखाड़े के पास आग लगने की खबर है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। करीब साढ़े नौ बजे की घटना है।

09:37 AM, 20-Jan-2025

फूस व बांस से बने 280 कॉटेज जलकर राख

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में रविवार शाम श्रीकरपात्र धाम वाराणसी व गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भीषण आग लग गई। इस दौरान फूस व बांस से बने 280 कॉटेज जलकर राख हो गए। पांच बाइकें व पांच लाख नगदी भी जल गई। कॉटेज में रखे 13 एलपीजी सिलिंडर भी फटे।

08:59 AM, 20-Jan-2025

महाकुंभ में अब तक 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आज 20 जनवरी को 22.79 लाख से अधिक तथा अब तक 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। यह आंकड़ा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किया गया है। 

07:12 AM, 20-Jan-2025

कैबिनेट बैठक में मिलेगी प्रयागराज को बड़ी सौगात


महाकुंभ की विहंगम तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।

महाकुंभ में 22 जनवरी को यूपी कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इसमें प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा भी कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

06:58 AM, 20-Jan-2025

सांस्कृतिक आयोजन

सेक्टर-1 के गंगा पंडाल में राम चंद्र और डॉ. कुमार विश्वास की प्रस्तुति शाम चार बजे।

06:46 AM, 20-Jan-2025

कथा-वाचन


महाकुंभ 2025
– फोटो : अमर उजाला

सेक्टर-9 में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद के शिविर में आज 11 बजे से कथा का आयोजन किया जाएगा। 

06:34 AM, 20-Jan-2025

Mahakumbh 2025 Live: संगम में आस्था की डुबकी जारी, किन्नर अखाड़े के पास आग लगने की खबर

महाकुंभ में आठवें दिन श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कल के हादसे से उबरकर श्रद्धालु उत्साह के साथ संगम की ओर बढ़ रहे हैं। आज मेले में कई कथाओं का आयोजन किया जाएगा।

Source link

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!