राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने विधि- विधान से मंत्रोच्चार के बीच बाबा का दर्शन- पूजन किया। वे कॉरिडोर में करीब 20 मिनट तक रहे। इसके बाद मंदिर से रवाना हुए। यहां से वे कोशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
2020 में मंदिर आए थे संघ प्रमुख बता दें कि संघ प्रमुख इससे पहले वर्ष 2020 में काशी दौरे के दौरान बाबा के दरबार में आए थे। हालांकि इसके बाद भी कई बार संघ प्रमुख मोहन भागवत काशी आए, लेकिन उन्होंने मंदिर में हाजिरी नहीं लगाई।
