Home » भारत » Pahalgam Attack: पाकिस्तान के 10 नागरिक रह रहे काशी में, सात विवाह और तलाक के आधार पर

Pahalgam Attack: पाकिस्तान के 10 नागरिक रह रहे काशी में, सात विवाह और तलाक के आधार पर

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी :- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है। बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने पाकिस्तानी नागरिकों का एसवीईएस वीजा रद्द करने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इस क्रम में काशी में मौजूदा समय में पाकिस्तान के 10 नागरिक रह रहे हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार पाकिस्तान से लांग टर्म वीजा के तहत काशी आकर नौ लोग रह रहे हैं। इनमें से सात लोग विवाह और तलाक के आधार पर रह रहे हैं। जबकि, दो हिंदू बुजुर्ग महिलाएं भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन देकर काशी में रह रही हैं। इसके अलावा एक 75 वर्षीय पाकिस्तानी बुजुर्ग 45 दिन के वीजा पर हाल ही में काशी आए हैं।

पाकिस्तान के नागरिकों का एसवीईएस वीजा रद्द करने संबंधी सरकार की घोषणा को लेकर जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की गई। इस पर अफसरों ने कहा कि शीर्ष स्तर से जो भी गाइडलाइन आएगी, उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!