Home » भारत » Pahalgam Attack Effect: पाकिस्तानियों के देश छोड़ने की घोषणा के बीच, चार ने मांगी भारत की नागरिकता

Pahalgam Attack Effect: पाकिस्तानियों के देश छोड़ने की घोषणा के बीच, चार ने मांगी भारत की नागरिकता

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी। पहलगाम में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद पाकिस्तानियों को जबरन वापस भेजने की घोषणा के बीच वाराणसी में लांग टर्म बीजा पर रह रहे चार पाकिस्तानियों ने (प्राइवेसी के दृष्टिगत नाम नहीं दे रहे) भारत की नागरिकता मांगी है। बदले परिवेश में भारतीय नागरिकता हासिल करने के नियमों को पूरा करती फाइल की रफ्तार को लेकर संशय खड़ा हो गया है। इसलिए कि सरकार ने अभी घोषणा की है, जिसका आदेश जारी होने पर स्पष्ट होगा कि किस वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी देश छोड़ना होगा और कौन भारत में बना रहेगा। फिलहाल, खुफिया एजेंसियां और सरकारी मशीनरी शार्ट टर्म और लांग टर्म वीजा पर रह रहे विदेशियों को किसी भी पल लौटने के लिए अलर्ट कर दिया है। सरकार की घोषणा में 27 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है।

क्या है शार्ट टर्म वीजा शार्ट टर्म वीजा भारत दूसरे देश के लोगों को घूमने के लिए देता है। जिसकी अवधि 45 दिन होती है, इससे ज्यादा कोई पर्यटक रुका तो वह अपराध का भागीदार होगा। भारत में घूमने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी भारत आते रहते हैं। वाराणसी में एक बुजुर्ग शार्ट टर्म वीजा पर आया है, जिसके पांच दिन रहने के बाद ही मुश्किल खड़ी हो गई है।

लांग टर्म वीजा के बारे में जानिए लांग टर्म वीजा की अवधि दो साल होती है। इसे निर्धारित समय से पहले आगे बढ़ाने का भी प्रविधान है। वाराणसी में नौ लोग (चार ने मांगी है भारत की नागरिकता) लांग टर्म वीजा पर वाराणसी में रह रहे हैं।हालांकि, सरकारी मशीनरी के लोग इन्हें आश्वस्त कर रहे कि शार्ट टर्म वाले ही भेजे जाएंगे, लेकिन कुछ भी स्पष्ट आदेश मिलने के बाद ही होगा।

लांग टर्म वीजा में अधिकांश हिंदू खुफिया विभाग के सूत्रों की मानें तो लांग टर्म वीजा अधिकांश पाकिस्तानी हिंदू हैं। जो अपनों से मिलने और उनके साथ लंबा वक्त बिताने के इरादे से आए हैं। इनमें अधिकांश वृद्ध हैं, कई तो वीजा का एक्टेंशन भी करा चुके हैं। चार वीजा धारक अब भारत में ही बसना चाहते हैं। उन्होंने भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन किया है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!