वाराणसी जिले में टेढ़ी नीम स्थित पूर्व महंत आवास पर माता पार्वती के गौना की रस्में सोमवार की सुबह संपन्न हुईं। भोलेनाथ के साथ माता पार्वती पालकी में सवार होकर विदा हुईं। महादेव और पार्वती की चल प्रतिमा मंदिर के लिए रवाना हुई। रजत प्रतिमा पालकी में स्थापित कर मंदिर भेजा गया। प्रतिमा को एक कपड़े से ढका गया था और भारी संख्या में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में टेढ़ी नीम स्थित पूर्व महंत आवास से प्रतिमा मंदिर के लिए रवाना की गई। शंकराचार्य चौक पर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहां लोकाचार संपन्न कराए जाएंगे और आरती होगी। इसके साथ ही काशीवासी बाबा की अनुमति लेकर होली खेलेंगे।
परंपरा टूटने पर लोगों में आक्रोश पहली बार पंचबदन प्रतिमा को ढक कर मंदिर के लिए रवाना किया गया। ऐसे में परंपरा समाप्त करने को लेकर काशीवासियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि धूमधाम से भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ यह परंपरा निभाई जानी थी, लेकिन यह परंपरा आज टूट गई।
