SEBI News : भारतीय निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. SEBI (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) ने गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) की वैल्यूएशन (मूल्यांकन) के तरीके में अहम बदलाव का प्रस्ताव रखा है. SEBI चाहता है कि फंड हाउस इंटरनेशनल दाम की बजाय भारत के ही कमोडिटी एक्सचेंज (जैसे MCX) के आधार पर तय किए जाएं,ये प्रस्ताव इसलिए लाया गया है, क्योंकि अभी तक भारत के गोल्ड और सिल्वर ETF की वैल्यू लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) के इंटरनेशनल दामों के आधार पर तय होती है. फंड मैनेजर इन US डॉलर में तय कीमत को रुपये में बदलते हैं, कस्टम ड्यूटी और टैक्स जोड़ते हैं. फिर इसके बाद घरेलू बाजार के प्रीमियम या डिस्काउंट के अनुसार अंतिम कीमत तय करते हैं. इस प्रोसेस में हर फंड हाउस अपनी-अपनी विधि अपनाता है, जिससे एक ही सोना या चांदी की कीमत अलग-अलग फंड्स में अलग आ जाती है I
