Home » Blog » शेअर मार्केट अपडेट आज गिफ्ट निफ्टी 50 सकारात्मक प्रारंभ स्टॉक मार्केट सेन्सेक्स शेअर किंमत

शेअर मार्केट अपडेट आज गिफ्ट निफ्टी 50 सकारात्मक प्रारंभ स्टॉक मार्केट सेन्सेक्स शेअर किंमत

Facebook
Twitter
WhatsApp

 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 398.21 अंक चढ़कर 77,017.54 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 105.15 अंक चढ़कर 23,308.35 अंक पर पहुंचा। इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे बढ़कर 86.47 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,318.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Trending Videos

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

 

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

 

 

ऐसी रही बाजार की चाल

 

वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 398.21 अंक चढ़कर 77,017.54 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 105.15 अंक की बढ़त के साथ 23,308.35 अंक पर रहा।

 

 

किसे फायदा-किसे नुकसान?

 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में नौ प्रतिशत की तेजी आई। भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाभ में रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल

 

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

14 पैसे की बढ़त के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर

 

घरेलू शेयर बाजारों और एशियाई मुद्राओं में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे की बढ़त के साथ 86.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.48 प्रति डॉलर पर खुला और फिर डॉलर के मुकाबले 86.46 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.60 पर बंद हुआ था।

Source link

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!