S&P Global Indian Bank Rating: भारत की आर्थिक मजबूती और वित्तीय क्षेत्र में सुधार को देखते हुए ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी S&P Global Ratings ने शुक्रवार, 15 अगस्त को 7 भारतीय बैंकों और 3 फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की लॉन्ग टर्म की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड कर दी. भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 18 साल बाद बढ़ाए जाने के एक दिन बाद एजेंसी ने ये यह कदम उठाया है. रेटिंग एजेंसी ने जिन बैंकों की रेटिंग में इजाफा किया है उनमें से कइयों ने पिछले कुछ समय में अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न भी दिया है. आइए सभी के बारे में जानते हैं,S&P Global का कहना है कि भारत के वित्तीय संस्थान देश की मजबूत आर्थिक तेजी की रफ्तार के साथ आगे बढ़ते रहेंगे,एजेंसी ने उम्मीद जताई है कि अगले 1-2 सालों में भारतीय बैंक बेहतर एसेट क्वालिटी, मजबूत मुनाफाखोरी और बेहतर कैपिटलाइजेशन बनाए रखेंगे. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि देश में क्रेडिट रिस्क पहले की तुलना में काफी घटा है और वित्तीय संस्थान अधिक स्थिर स्थिति में हैं|
S&P Global ने जिन 7 बैंकों की रेटिंग अपग्रेड की, उनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक शामिल हैं.
इसके अलावा 3 वित्तीय कंपनियां- बजाज फाइनेंस, टाटा कैपिटल और एलएंडटी फाइनेंस को भी रेटिंग में बढ़ोतरी का फायदा मिला|
