UP के 14 जिलों (वाराणसी, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर’ चंदौली, प्रतापगढ़) में आज सीजन का पहला हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इस सीजन में पहली बार 3 जिले प्रयागराज, झांसी और हमीरपुर में पारा 40 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया है। प्रयागराज का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 27 मार्च को झांसी समेत बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति रहेगी।
