अनपरा/सोनभद्र। संविधान निर्माता और दलितों मजलूमों के मसीहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में आज बुधवार को नगर पंचायत अनपरा में यादगार शोभा यात्रा निकाली गई। हर वर्ष अनपरा में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के संपन्न होने के बाद शोभायात्रा निकाले जाने की परंपरा है। बाबा साहेब के 134 वीं जयंती पर शोभा यात्रा रेहटा से बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आरंभ किया गया। शोभा यात्रा ककरी होते हुए औडी मोड़ से काशी मोड़ पहुंची, काशी मोड़ पर डीबुलगंज,लोझरा खजूर सहित आस पास के गावों की झाकियों को सम्मिलित करते हुए शोभायात्रा अम्बेडकर पार्क अनपरा कालोनी होते हुए जीईसी स्कूल मार्ग होते हुए अनपरा मार्केट रेणुसागर बिरला मार्केट होते हुए रेणुसागर मोड से वापसी अम्बेडकर पार्क ककरी कालोनी में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित कर समापन कराया गया। शोभायात्रा में रेहटा परासी अनपरा डिबुलगंज लोझरा खजूर कोहरौल,चांदुआर सहित अनपरा नगर के आस पास से लगभग 30 झाकियों और डीजे के साथ सैकडो लोग शामिल रहे। यात्रा जय भीम जय बाबा साहब अंकित नीले झंडों के साथ जय भीम बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाए जा रहे थे। दर्जनों गाड़ियों पर डीजे की धुन पर बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े गीत और भजन बज रहे थे,जिनकी धुन पर युवा, युवतियां पुरुष और महिलाएं थिरकते बाबा साहब जिंदाबाद बाबासाहेब अमर रहे आदि नारे गूंजा रहे थे। गुलाल के रूप में नीला गुलाल उड़ाया जा रहा था। दलित, मजदूर और बहुजन समाज के प्रमुख नेता शोभायात्रा में पैदल चल रहे थे उनके गले में नील पटके तथा बाबा साहब से जुड़े नारे अलग छटा बिखेर रहे थे। विभिन्न दलों के नेता और समाजसेवी भी इस अवसर पर पहुंचे हुए थे। जगह-जगह शोभा यात्रा के स्वागत के लिए लोगों ने शरबत आदि का इंतजाम किया गया था। शोभायात्रा में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार,थाना प्रभारी अनपरा शिव प्रताप वर्मा,थाना प्रभारी पिपरी नागेश सिंह के आलावा कई थानों की पुलिस शांति व्यवस्था मेंटेन करते चल रही थी।

Author: Rajesh Sharma
.