कुवैत : बीते दिनों पाकिस्तान के अधिकारी ने कहा था कि यूएई, सऊदी अरब, तकर और कुवैत में गिरफ्तार किए गए भिखाड़ियों में 90 फीसदी पाकिस्तानी नागरीक हैं. ऐसे में यह साफ है कि इस बार कुवैत में जिन भिखारियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें से अधिकतर पाकिस्तानी नागरीक ही होंगे. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार भिखाड़ियों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं, जो अरब और एशिया के रहने वाले हैं. आंतरिक मंत्रालय की जनरल डिपार्टमेंट ऑफ सिक्योरिटी रिलेशन एंड मीडिया ने इसे लेकर बयान भी जारी कर दिया है,अधिकारियों ने कहा है कि इनमें से कई लोग विजिट वीजा और फैमिली रेजिडेंस वीजा पर कुवैत आए थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और उन कंपनियों की जांच की जा रही है, जो विजिट वीजा पर प्रवासियों को नौकरी प्रदान कर रहे हैं. कुवैत ने रमजान के पवित्र महीन के दौरान भिखाड़ियों का पीछा करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दस्ते तैनात किए हैं.
