वाराणसी :- नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर इकाई, 137 सीईटीएफ 39 जीटीसी गंगा टास्क फोर्स व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि नमामि गंगे योजना के माध्यम से काफी प्रयासों के बाद मां गंगा के जल को निर्मल बनाएं रखने का कार्य जारी है। कहा कि हमें गंगाजल को आचमन योग्य बनाना है। श्रद्धालुओं ने हमें गंगासेवा का अवसर दिया है। गंगा की सफाई ही पूजा है इस वाक्य को मंत्र के रूप में ध्यान में रखते हुए सभी को भागीदारी करनी चाहिए। वहीं अध्यक्षता कर रहे सृजन विकास न्यास संस्था के अध्यक्ष व नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने महाकुंभ के दौरान स्वच्छता कर्मियों द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। इसके पहले सभी ने मिलकर गंगा किनारे सफाई किया। श्रमदान कर गंगा की तलहटी में फैले कूड़े-कचड़े को समेटा। इस दौरान कई कुंटल कपड़े निकाले गएं।नमामि गंगे गंगा विचार मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि टीम के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से घाट किनारे लोगों को गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित करते रहे। सबका साथ हो गंगा साफ हो, हर- हर गंगे, नमामि गंगे नहीं रुकेंगे, हम स्वच्छ करेंगे के उद्घोष संग सभी संकल्पित हुए। गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार देवेंद्र बसनेट ने बताया कि सभी घाटों पर स्वच्छता के निमित्त पेट्रोलिंग लगातार जारी है।कार्यक्रम के दौरान जय विश्वकर्मा, रश्मि साहू, किरण पांडेय, दीपशिखा कन्नौजिया, अजय कन्नौजिया, भावना गुप्ता, सरस्वती मिश्रा, शौर्य गुप्ता, रतन साहू, नगर निगम इंस्पेक्टर राजकुमार समेत बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी, सेना के जवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, शैलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
