इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमलों को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा:तेहरान जल रहा है। हमारा मिशन अब पूरा होने के क़रीब है, हम जल्द लौटेंगे।ईरान में सरकार का बदलना ज़रूरी है और इसके लिए वहाँ की पूरी लीडरशिप को निशाना बनाना होगा। ईरानी नेतृत्व अब बेहद कमज़ोर हो चुका है।हमें खुफिया जानकारी मिली है कि ईरान अपने परमाणु हथियार यमन के हूती विद्रोहियों को सौंपना चाहता है।नेतन्याहू के इस बयान ने ईरान-इसराइल टकराव को और अधिक गंभीर बना दिया है और संकेत दिया है कि यह संघर्ष जल्द थमने वाला नहीं है।
