देश की बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी ग्लैंड फार्मा ने चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनके कंसो मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है. कंपनी का मुनाफा 192 करोड़ से घटकर 187 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक होने वाली है. इस बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त कारोबारी साल के लिए कंपनी के सालाना ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड कारोबारी डिटेल्स पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा, साथ ही ऑडिटर्स की रिपोर्ट पर भी विचार किया जाएगा.
कंपनी ने कारोबारी साल 2024-25 के लिए ₹1/- प्रत्येक के इक्विटी शेयर पर ₹18/- (1800%) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन के बाद, लाभांश का भुगतान 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा. इस फाइनल डिविडेंड को प्राप्त करने के लिए योग्य सदस्यों को निर्धारित करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 14 अगस्त, 2025 है.
