Home » शहर » एनसीएल खड़िया क्षेत्र में बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न

एनसीएल खड़िया क्षेत्र में बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न

Facebook
Twitter
WhatsApp

NCL शक्तिनगर/सोनभद्र :-
एनसीएल खड़िया क्षेत्र में आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को *बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर* जी की **134वीं जयंती** बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने संविधान निर्माता बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ खड़िया क्षेत्र के **महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार त्यागी** द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में समस्त उपस्थितजनों को बाबा साहब की जयंती की शुभकामनाएं दीं एवं उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

श्री त्यागी ने अपने वक्तव्य में कहा कि *डॉ. अंबेडकर* का जीवन सामाजिक समरसता, शिक्षा, और समान अधिकारों के लिए संघर्ष का प्रतीक है। उन्होंने संविधान निर्माण के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का जो अधिकार प्रदान किया, वह अतुलनीय है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बाबा साहब की निजी पुस्तकालय में लगभग **35,000 पुस्तकों का संग्रह** था, जो उनकी ज्ञान-पिपासा और अध्ययनशीलता का परिचायक है।

कार्यक्रम में **श्री शिवेंद्र सिंह**, स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन) सहित सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघों के प्रतिनिधि, **सिस्टा के महासचिव**, और क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर **प्रबंधक (एच.आर.) श्री राजकुमार** द्वारा भी बाबा साहब के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला गया और उपस्थितजनों से उनके विचारों को आत्मसात कर सामाजिक समरसता की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में **सीएमएस यूनियन से श्री प्रभाकर त्रिपाठी**, **एचएमएस से श्री आलोक पांडे**, **श्री अटल बिहारी राम**, **श्री राम लल्लू गुप्ता**, **आरसीएसएस से श्री सीएस सिंह**, सहित सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन एवं विचारों पर विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के समापन पर **श्री शिवेन्द्र सिंह, स्टाफ अधिकारी (एच.आर.)** द्वारा *धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि **श्री अरुण कुमार त्यागी** जी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा:

>”माननीय महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार त्यागी जी द्वारा इस आयोजन की शोभा बढ़ाना हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। आपके प्रेरक उद्बोधन ने हम सभी को न केवल बाबा साहब के विचारों की गहराई से अवगत कराया, बल्कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित भी किया।”

इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों, यूनियन प्रतिनिधियों, आमंत्रित अतिथियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनकी सक्रिय सहभागिता एवं समर्पण के कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!