राजेश शर्मा (सह संपादक)
सोनभद्र। एनसीएल खड़िया परियोजना के खदान क्षेत्र में ओवरबर्डन (ओबी) हटाने वाली संविदा कंपनी के कैंप में गुरुवार को सैकड़ों मजदूरों ने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित मजदूरों ने खदान क्षेत्र में चल रहे एक पीसी और दर्जनों डंपरों का संचालन ठप करा दिया, जिससे ओबी हटाने का पूरा कार्य प्रभावित हो गया।
सूत्रों के अनुसार, हॉल रोड डंपिंग के रास्ते से लगभग 10 किलोमीटर का सफर तय कर मजदूर प्रतिबंधित खदान क्षेत्र में प्रवेश कर गए। मजदूरों का आरोप था कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता बरती जा रही है और स्थानीय प्रभावित लोगों को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को लाखों रुपये लेकर नौकरी दी जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित मजदूरों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक ओबी कंपनी का सारा कार्य ठप था।
इस संबंध में शक्तिनगर थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि अभी तक एनसीएल या संबंधित कंपनी प्रबंधन की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं मिली है। यदि शिकायत मिलती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Author: Rajesh Sharma
.