सोनभद्र:-भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बीना क्षेत्र में दिनांक 14.04.2025 को भारतरत्न बाबा साहेब डॉ॰ भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के महान न्यायविद, शिक्षाविद, समाज सुधारक एवं भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब को एनसीएल बीना क्षेत्र परिवार ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
बीना क्षेत्र में आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आर. के. सिंह, परियोजना अधिकारी श्री आर. एस. भदौरिया, जेसीसी सदस्यगण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बाबा साहेब द्वारा बताए गए सिद्धांतों और मूल्यों को स्मरण कर उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Author: Rajesh Sharma
.