Home » सोशल हलचल » ऑटो ड्राइवर और आम जनमानस को जागरूक कर दिलाई सुरक्षा का संकल्प..

ऑटो ड्राइवर और आम जनमानस को जागरूक कर दिलाई सुरक्षा का संकल्प..

Facebook
Twitter
WhatsApp

रामनगर – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व सुरक्षा पखवाड़ा के तहत आज पड़ाव चौराहे पर रामनगर थाना और सुजाबाद चौकी प्रभारी के सहयोग से लोगों को जागरूक कर, बच्चियों की सुरक्षा के लिए लोगों को संकल्प दिलाई गई। ज्ञात हो की कुछ समय पहले सुजाबाद चौकी अंतर्गत एक मासूम बच्ची से साथ दुष्कर्म के प्रयास में हत्या कर दी गई थी, इस घटना की वजह से आसपास के लोगों डर का माहौल बना हुआ है, आखिर क्यों नहीं डरे जब किसी के घर और परिवार या आसपास इस तरह की घटना होती तब पूरा समाज सहम जाता हैं चिंतिंत हो जाता हैं अपने बेटियों की सुरक्षा को लेकर।आए दिन इस तरह की घटनाएं होती है और बढ़ती ही जा रही है।युवा फाउंडेशन की टीम लगातार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए जागरूकता अभियान चला रही हैं उसी कड़ी में आज रामनगर थाना सुजाबाद चौकी पड़ाव चौराहे पर ऑटो ड्राइवर और आम जनमानस को महिलाओं के सुरक्षा व सम्मान के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला अध्यक्ष विकास मौर्य, जिला सचिव सलीम जावेद, चन्दौली जिला अध्यक्ष महेंद्र पटेल,विकाश सिंह, पिंटू शर्मा,तुलैफ़, सर्वेश चौधरी, युवा फाउंडेशन अध्यक्ष सीमा चौधरी इत्यादि लोग शामिल रहे।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!