Home » शहर » ओपी राजभर के बेटे ने किया वाराणसी में एलान :- संभल में नहीं लगने देंगे गाजी मियां का मेला, 10 जून को सुहेलदेव राजभर के नाम पर मेला

ओपी राजभर के बेटे ने किया वाराणसी में एलान :- संभल में नहीं लगने देंगे गाजी मियां का मेला, 10 जून को सुहेलदेव राजभर के नाम पर मेला

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : संभल में सैयद सालार मसूद गाजी के मेले को लेकर सियासत तेज हो गई है। संभल सीओ द्वारा रोक के बाद अब कैबिनेट मिनिस्टर ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- चाहे कुछ हो जाए संभल में गाजी मियां का मेला नहीं लगने देंगे। जिन लोगों का देश में कोई योगदान नहीं उनका महिमामंडन क्यों ? वहीं उन्होंने आगे कहा कि सुहेलदेव राजभर पार्टी 10 जून को पूरे प्रदेश में सुहेलदेव राजभर के नाम पर मेला लगाया जाएगा। सबसे बड़ा मेला बहराइच में होगा।

एपीजे अब्दुल कलाम के नाम लगाइए मेला कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर रविवार को वाराणसी में थे। अरविंद राजभर ने यहां सुहेलदेव पार्टी के यूथ विंग के सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा- संभल में किसी भी हाल में हम गाजी मियां का मेला नहीं लगने देंगे। आप को मेला लगाना है; सर सैयद अहमद खां, अशफाक उल्लाह खां, एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद के नाम पर मेला लगाइये। हम भी साथ देंगे। लेकिन वो लोग जिनका देश के लिए कोई योगदान नहीं है। उनका मेला क्यों? हम ऐसा नहीं होने देंगे।

10 जून को लगेगा पूरे प्रदेश में मेला अरविंद राजभर ने वाराणसी से एलान किया कि आने वाली 10 जून को पूरे प्रदेश में चक्रवर्ती सम्राट सुहेलदेव राजभर के नाम पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ा मेला बहराइच में लगाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री और अन्य लोगों से चर्चा हो चुकी है। इसमें बहराइच में बड़ा प्रोग्राम किया जाएगा। जिसमें सीएम के आने की भी गुंजाइश है।

युवाओं से कहा सोशल मीडिया पर क्रांति लाएं वहीं उन्होंने इसके पहले यूथ सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 17 विंग हैं। उसी में से आप यूथ विंग में हैं। आप का काम है सुहेलदेव पार्टी के कामों और महाराजा सुहेलदेव के विचारों को लोगों तक पहुंचाए। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लीजिये। लोगों को भारतीय संविधान और सुहेलदेव राजभर का इतिहास घर-घर जाकर बताएं।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!