“अगर तुम किसी भी देश में निर्दोष लोगों की हत्या करोगे, तो कोई भी देश चुप नहीं बैठेगा। तुमने मेरे देश भारत में निर्दोष लोगों की हत्या की, वो भी उनका धर्म पूछकर। पाकिस्तान अब आईएसआईएस जैसा हो चुका है”कहा – “धर्म पूछकर मारना, डरपोकों की पहचान है, बर्बरता में ISIS आतंकियों को भी पाकिस्तान ने पीछे छोड़ा”ओवैसी ने कहा- “आप भारत से सिर्फ़ आधे घंटे पीछे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं । आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है”.
