वाराणसी :- शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गा विहार कॉलोनी में बसंत यादव तथा मनोज मौर्य के मकान में कई वर्षों से अवैध रिफिलिंग का काम चल रहा था, जो आज सुबह मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी क्षेत्रीय खाद्य विभाग अधिकारी भानु प्रताप सिंह व क्षेत्रीय खाद्य विभाग अधिकारी सुषमा पांडेय तथा पूर्ति निरीक्षक राघवन त्रिपाठी, पूर्ति निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे। इनके पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई और रिफिलिंग करने वाले सभी लोग कमरे का ताला बंद कर फरार हो गए, खाद्य विभाग के अधिकारी बंद कमरों के ताला को तुड़वाते हुए उसमें से सैकड़ो सिलेंडर के साथ 7 छोटू सिलेंडर, चार तोल मशीन, तीन बांसुरी, को बरामद कर सीज किया।क्षेत्रीय खाद्य विभाग अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया की मकान मालिक ने बताया कि हमारे यहां चार हाकर रहते हैं, जो ताला बंद कर फरार थे, पुलिस बल को बुलाकर ताला को तोड़कर भारी मात्रा में कुछ खाली कुछ भरे हुए सिलेंडर बरामद किया गया, वहीं चारों लोगो के ऊपर 3/7 के अंतर्गत जो कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी।कमरे से तीन का आईडी बरामद हुआ जिस पर नाम विभिन्न था, पोषण पासवान, लक्ष्मण कुमार, रामकुमार,आदि।
