वाराणसी :- दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली निगम की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। कंट्रोल रूम 18 से 23 अक्तूबर तक चलेगा। दीपावली पर बिजली की खपत सामान्य दिनों की तुलना में बढ़ जाती है। इस कारण ट्रांसफार्मर में खराबी, तार जलने की घटनाएं होती हैं। निगम ने तैयारी पूरी कर ली है।
मुख्य अभियंता राकेश पांडेय ने बताया कि कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9140084001 है। निगरानी के लिए अधिशासी अभियंता विजय शंकर को जिम्मेदारी दी गई है। उपभोक्ता अपनी विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत 1912 पर दर्ज करा सकते हैं। कंट्रोल रूम से 1912 पर दर्ज सभी शिकायतों को 24 घंटे में निस्तारित किया जाएगा। बताया कि जिले के सभी अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में निगरानी करने को कहा गया है।






