फाल्गुन मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी पर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर शिव-पार्वती विवाह के पूर्व उत्सव का क्रम आज से विश्वनाथ मंदिर के टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत आवास पर शुरू हो जाएगा। बाबा के रजत विग्रह के समक्ष हल्दी तेल के लोकाचार में काशीवासियों के साथ ही महाकुम्भ से लौटे साधु-संन्यासी भी शामिल होगे।इस बार आयोजन खास है क्योंकि एक ओर महाकुंभ से नागा सन्यासियों का काशी में नगर प्रवेश हुआ है दूसरी ओर महंत आवास पर होने वाले कार्यक्रम की शोभा और विशेष होने वाली है। श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के साधू सन्यासी नागा दिगम्बर खुशहाल भारती के नेतृत्व में नागा सन्यासी इस बार मेवाड़ की हल्दी बाबा को अर्पित करेंगे।
