नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर गृहकर के बकायेदारों एवं दुकानों पर बकाया जमा न करने वालों पर सख्ती पर कार्यवाही की जा रही है, उसी क्रम में आज सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में शीतला मार्केट में दुकान नम्बर 9 जो मो0 नसीम के नाम आवंटित है। मो0 नसीम के द्वारा दुकान का किराया जमा न करने पर कुल रु0 64268/- का बकाया था। नगर निगम द्वारा कई बार दुकान का किराया जमा करने हेतु नोटिस जारी की गयी थी, परन्तु मो0 नसीम के द्वारा किराया जमा नही किया गया। किराया जमा न करने पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में नगर निगम राजस्व विभाग की टीक द्वारा दुकान पर ताला बन्द करते हुये दुकान को सील कर दिया गया। सहायक नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि दुकान नम्बर 9 की नीलामी करायी जायेगी तथा सम्बन्धित दुकानदार मो0 नसीम से किराया वसूल किया जायेगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के सभी बकायेदारों से अपील की गयी है कि वे अपने भवन व दुकानों का किराया जमा कर दें अन्यथा कि स्थिति में उनके विरूद्ध वैघानिक कार्यवाही की जायेगी।
