हिमाचल प्रदेश : कुल्लू और मंडी को आपस में जोड़ने वाला मैंगलोर पुल कल रात गिर गया,दरअसल सीमेंट भरा ट्रक पुल के ऊपर से गुजर रहा था,1980 में बना ये पुल उसका वजन नहीं झेल पाया और गिर गया,हाइवे नंबर 305 पर ट्रैफिक बंद हुआ,वैकल्पिक रास्ता बनाने में वक्त लग सकता है.
