Home » ताजा खबर » केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द में किया गया बड़ा खाना एवं भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द में किया गया बड़ा खाना एवं भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक)

दिनांक 24/03/25 के संध्या में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई आरएचटीपीपी रिहन्द के ईकाई परिसर के परेड ग्राउंड में बड़ाखाना एवं भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम ईकाई प्रभारी उप कमांडेंट प्रदीप कुमार एवं संरक्षिका अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा के कुशल नेतृत्व में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी रिहन्द परियोजना प्रमुख अनिल श्रीवास्तव एवं अतिविशिष्ट अतिथि उप महानिरीक्षक पूर्वी श्रेत्र -2 प्रयागराज कौशीक गांगुली रहे।इस कार्यक्रम में अन्य अतिथि महाप्रबंधक औ एण्ड म संजय आसाठी, कमांडेंट ईकाई विन्ध्यनगर पंकज बलियान, कमांडेंट ईकाई शक्तिनगर गोपाल दत्त, कमांडेंट ईकाई एनसीएल,खिल्लारे एस पी, कमांडेंट ईकाई औबरा,एस के सिंह,रहे।इस कार्यक्रम में अन्य केऔसुब के अधिकारी, पुलिस अधिकारी, मिडिया सहकर्मी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एनटीपीसी अस्पताल,एवं डाक्टर ,एनटीपीसी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में केऔसुब ईकाई के परिवारीक बल सदस्यों के परिजनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम से वहां से उपस्थित सभी दर्शकों को मोहित कर लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत बड़ा खाना का आनंद लिया गया जिसमें अतिथि के साथ CISF परिवार के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों का काफी तादाद में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में ईकाई के सहायक कमांडेंट आलोक चौधरी द्वारा दुर-दराद से आए अतिथि का शुक्रिया धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!