वाराणसी, थाना लालपुर-पांडेयपुर अंतर्गत हुकुलगंज नई बस्ती निवासी बलवंत राम पुत्र स्वर्गीय मुसाफिर राम का आरोप है कि आज सुबह जब मैं हुकुलगंज में स्तिथ सैलून पर बाल कटवाने गया था तो वहां पहले से मौजूद अरविंद सिंह उर्फ शोनु सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी नई बस्ती ने बेवजह मुझे भद्दी भद्दी गाली देते हुए मेरी जाती से संबंधित व जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया गया जिससे मुझे बहोत ठेस पहुचा है। मैने तत्काल इसकी सूचना पांडेयपुर चौकी इंचार्ज को देते हुए कार्यवाही की मांग किया। मौके पर पांडेयपुर चौकी से पहुचे दरोगा व सिपाही ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गए। उनकी अभद्र भाषा व व्यवहार न केवल मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि यह अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवा मैं इस घटना से मानसिक रूप से आहत हूं और मेरी सुरक्षा को भी खतरा महसूस हो रहा है। अरविंद सिंह उर्फ शोनु सिंह द्वारा आये दिन फेसबुक पर भी बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के खिलाप भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता रहा है जिसका फोटो प्रति मैने प्रार्थना पत्र में संलग्न कर दिया है।मौके पर पहुची पुलिस जांच कर रही है।






