जनपद सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.03.2025 को समय 16.30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बग्धानाला पुल के पहले ओबरा मोड़ के उतराई के पास में पुलिस चेकिंग से बचने के उद्देश्य से छुप कर खडे़ दो वाहन मारूती सुजुकी स्विफ्ट संख्या JH 10 AA 0705 व महिंद्रा बोलेरो संख्या UP70 HH 1152 से उड़ीसा प्रान्त से 46 प्लास्टिक के बंडल (बड़े बंडल 38 व छोटे बंडल 8) में कुल 42 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत कुल 08 लाख 40 हजार रुपये) लोड करके प्रयागराज ले जा रहे 07 नफर अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-86/2025 धारा 8/20/27A/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे थे। जब हम लोग गाँजा ले कर चले हैं तो गाँजा वाली गाड़ी स्विफ्ट रुक-रुक कर चल रही थी और बोलेरो नियो गाड़ी हमारी गाड़ी से काफी आगे आगे पुलिस का लोकेशन लेकर हम लोगों को बताते हुए चल रहे थे जिसके अनुसार हम लोग सुरक्षित उनके बताए अनुसार गान्जे को लेकर चल रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे रुक कर पेशाब कर के गाड़ी में बैठकर निकलने वाले थे तब तक आप लोगों ने आकर हम लोगों को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-दिनांक-11.03.2025 समय-16.20 बजे, स्थान- बग्घा नाला पुल के पहले ओबरा मोड़ के उतराई के पास थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण – 1. धीरेंद्र तिवारी उर्फ राजेश तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी निवासी सलैया थाना कमरजी जनपद सीधी मध्य प्रदेश उम्र करीब 35 वर्ष।
2. आयुष पांडे उर्फ़ नितिन पुत्र सुनील कुमार पांडे निवासी बनाई का पूरा जुड़ा पुर जीर बरी भोज थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र 21 वर्ष।
3. आकाश शुक्ला पुत्र दिनेश कुमार शुक्ला निवासी बारी सोरांव थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष।
4. बृजेश कुमार पुत्र राम कैलाश निवासी जगदीशपुर मसनी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 21 वर्ष।
5. विवेक कुमार तिवारी उर्फ सम्राट पुत्र राजकुमार तिवारी निवासी केशवपुर रुधौली थाना मानिकपुर कुंडा जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष।
6. कान्हा त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार त्रिपाठी निवासी चंदई का पुरवा थाना बाघराय जनपद कुंडा प्रतापगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष।
7. संयम बागची उर्फ बप्पी पुत्र गौरांग बागची निवासी खिजिरपुर अतराम थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र 23 वर्ष।
वांछित अभियुक्तगण का विवरण –1.सत्यम पांडे पुत्र अज्ञात निवासी नवाबगंज दहियावा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के बगल प्रयागराज।
2.आदम सुना पुत्र अज्ञात निवासी मलकानगिरि काला हान्डी उड़ीसा ।
बरामदगी का विवरण – 1. 42 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 08 लाख 40 हजार रुपये )
2. दो अदद चार पहिया वाहन मारूती सुजुकी स्विफ्ट संख्या JH 10 AA 0705 व महिंद्रा बोलेरो संख्या UP70 HH 1152 (अनुमानित कीमत 22 लाख रुपये)
3. 11 अदद मोबाइल फोन ।
4. 500 रुपया बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण – 1. निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
2. निरीक्षक नागेश सिंह प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस जनपद सोनभद्र।
3. SOG प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा जनपद सोनभद्र।
4. उ0नि0 आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी डाला जनपद सोनभद्र।
5. का0सुनील यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
6. का0 हरीश चंद्र थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0 हरि सिंह थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
8. का0 मुकेश कुमार थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
9. हे0का0 प्रकाश सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र
10. सतीश सिंह पटेल सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
11. आरक्षी अजीत कुमार सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र
12. हे0का0 संजय चौहान एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
13. का0 रितेश सिंह पटेल एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
14. का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
15. का0 जय प्रकाश सरोज एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
16. का0 सत्यम पांडेय एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
