चोलापुर थाना के भदवा गांव की एक बस्ती में सेामवार की सुबह अचानक आग लग गई। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोगों की रिहायशी झोपड़ी जल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसी के साथ ही झोपड़ी में बंधे जानवरों को बाहर निकाला गया। कुछ लोग आग बुझाने में लगे हुए थे।
https://www.facebook.com/share/v/1D2br223Qm/
