Home » शहर » जागरूकता ही बदलाव की मज़बूत कड़ी..

जागरूकता ही बदलाव की मज़बूत कड़ी..

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी : एक पिता एक भाई अपनी बहन बेटी के साथ-साथ समाज की बहन बेटियों की सुरक्षा का दायित्व उठाएंगे तब आएगी समाज में एक बड़ी बदलाव,अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व युवा फाउंडेशन द्वार चलाये जा रहे हैं साप्ताहिक सुरक्षा पखवाड़े का आज चौथा दिन लहुराबीर पुलिस चौकी के पास अयोजित किया गया जिसमें आस-पास के दुकानदार ठेला पटरी के लोगों को जागरूक किया गया और उनसे महिला सुरक्षा और बच्चियों भविष्य को लेकर बात की गई। जब भी एक बच्ची स्कूल जाती है जब भी एक बहन घर से बाहर निकलती है एक पिता होने के नाते एक भाई होने के नाते दर उनके अंदर भी सताता है कि मेरी बच्ची सुरक्षित तो है आज यह माहौल हो गया है समाज का जिसमें कहीं न कहीं अस्मिता एक बहुत बड़ा कारण है किस तरीके से समाज में अश्लीलता फैल रही है उसे देख कुछ लोग अपनी मानसिक स्थिति खो देते हैं और एक छोटी सी मासूम बच्ची से लेकर 80 साल के बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ते हैं उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं इस तरह की घटनाएं कहीं ना कहीं हर घर को प्रभावित करती है क्योंकि हर घर में एक स्त्री है वह स्त्री जिससे समाज का मान सम्मान जुड़ा है देश का गौरव जुड़ा है जब जब मात्र शक्तियों पर प्रहार हुआ है तब तक समाज ने अपनी एकता दिखाई है वही एकता जागरूकता में भी लानी होगी हमें इंतजार नहीं करना है कि किसी बच्ची के साथ होगा तो आवाज उठाएंगे, इस तरह की घटनाएं न हो उसके लिए हम जागरूक होंगे, और लोगों को भी जागरूक करेंगे।

एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने उपस्थित लोगों को महिला सुरक्षा का संकल्प दिलाया और इस कार्यक्रम का आज नेतृत्व किया। सीमा चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन हर घर के बाहर सिपाही नहीं लगा सकती लेकिन एक पिता एक भाई अपने घर और अपने आसपास के लोगों के लिए एक सिपाही बन सकता है वही सिपाही सबको बनना होगा। इस कार्यक्रम में विधि सलाहकार विकास श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष विकास मौर्य जिला सचिव सलीम जावेद, आफताब, विशाल सिंह, महताब, पिंटू शर्मा, तुफ़ैल,सुशील विश्वकर्मा, रमजान,सुनील सिंह, अजय शर्मा, आलोक चौधरी, सर्वेश चौधरी सीमा चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!