वाराणसी, 27 मार्च 2025 को जिला कांग्रेस कमेटी आर०टी०आई विभाग के जिला-चेयरमैन राजेश त्रिपाठी व महानगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव पारस यादव के नेतृत्व मे श्रीमान नगर आयुक्त को एक पत्रक दिया, जिसमे प्रमुख रूप से दो मांग की गई कि :- (1) पूर्व की भांति उपभोक्ताओ के जलकर बकाया में छूट प्रदान की जाए।
(2) जलकल विभाग द्वारा बहुत से बिलो में त्रुटिपूर्ण बकाए राशि में वृद्धि कर जारी कर दिया गया है जो तुरंत ठीक कराए जाए। उन बिलो के आधार पर शहर के आम जनमानस को प्रताड़ित भी किए जा रहे हैं इसी को लेकर आम जनमानस में असंतोष का महौल बना हुआ है।अतः श्रीमान नगर आयुक्त से अपील की गई कि इन समस्याओ का अतिशीघ्र निराकरण करायी जाए अथवा कांग्रेसजन बाध्य होकर आंदोलन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होंगी।
पत्रक देने में प्रमुख रूप से सर्वश्री, असलम खान पूर्व पार्षद, आशीष केसरी, संजय निगम, राजेन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, सुरेंद्र पांडेय, ज्ञान प्रताप सिंह ‘डिम्पल’. शशिकला भारती, आनन्द चौबे, प्रशान्त पाल, पवन टंडन, गोपाल चौबे, जितेंद्र मिश्रा रवि यादव, सतीश जायसवाल, बबलू यादव, नसीम इद्रीसी, पिन्टू शे
