भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ वार्ता जारी रहने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, “मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं और बहुत होशियार नेता हैं।” व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत टैरिफ के मामले में सख्त देशों में से एक है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच वार्ता सफल होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बेहतरीन प्रधानमंत्री बताते हुए भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत बताया। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एक अमेरिकी पॉडकास्ट में ट्रंप की प्रशंसा की थी, जिसे ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा किया।
