वाशिंगटन अमेरिका द्वारा कनाडा, मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का निर्णय मंगलवार से लागू हो गया। इस पर कनाडा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह भी अमेरिकी सामानों पर समान दर से टैरिफ लगाएगा। इसके अलावा चीन ने भी 10 से 15 फीसदी कर लगाने का ऐलान किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चार मार्च से आयात शुल्क का फैसला लागू हो गया। इससे पहले फरवरी में चीन से आयात पर 10 फीसदी शुल्क लगाया गया था। मंगलवार से यह दर भी दोगुनी होकर 20 प्रतिशत कर दी गई। ट्रंप के फैसले के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, शुल्क लगाने का औचित्य नहीं है। यह टैरिफ सफल व्यापारिक रिश्ते को बाधित करेगा। उधर, चीन के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वह आगामी 10 मार्च से अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगा। इसमें गेहूं पर 15% के साथ ही गोमांस, फल, सब्जियों और डेयरी उत्पादों पर 10 फीसदी आयात शुल्क शामिल है। ट्रंप के मुताबिक, शुल्क का उद्देश्य दोनों अमेरिकी पड़ोसियों को मादक पदार्थ फेंटेनाइल तस्करी के खिलाफ लड़ाई तेज करने और अवैध आव्रजन को रोकने के लिए मजबूर करना है। इस दौरान ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि वह अमेरिका के व्यापार असंतुलन को भी समाप्त करना चाहते हैं।
