राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक-वार्ताहब)
शक्तिनगर,सोनभद्र। डी ए वी पब्लिक स्कूल, खड़िया में दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए एकल नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हे कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। कुल 30 प्रतिभागियों ने रंग–बिरंगे परिधानों में सुमधुर संगीत की धुन पर अपनी अद्भुत नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं सम्मानित ए.आर.ओ./प्राचार्या श्रीमती संध्या एल. पांडेय जी रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उत्साह और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
निर्णायक मंडल में मिस दीक्षा द्विवेदी एवं श्रीमती कमल कुमारी रहीं, जबकि परिणाम संकलन का कार्य श्रीमती दीपमाला गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा–1 के छात्र–छात्रा कार्तिक डे एवं नित्या रमन ने अत्यंत सुंदर ढंग से मिस दीक्षा चौबे के सहयोग से किया।

पूरे आयोजन की प्रभारी श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम के सफल संचालन में ई.ई.डी.पी टीम की शिक्षिकाओं – श्रीमती अनीता मिश्रा, श्रीमती नीतू शेखावत, श्रीमती मीनू सिंह, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्रीमती श्वेता सिन्हा, मिस दीक्षा चौबे, श्रीमती नेहा तिवारी, श्रीमती दीपमाला गुप्ता, श्रीमती कमल कुमारी तथा श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव – का सराहनीय योगदान रहा।
मुख्य अतिथि का स्वागत श्रीमती अनीता मिश्रा एवं श्रीमती नेहा तिवारी द्वारा तिलक एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती अनीता मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
🎖️ प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
🌸 ग्रेड नर्सरी (A & B)
🥇 प्रथम – शिवांशी दुबे
🥈 द्वितीय – जाह्नवी श्रीवास्तव
🥉 तृतीय – आशी मित्तल
🌸 ग्रेड LKG (A & B)
🥇 प्रथम – काव्या वर्मा
🥈 द्वितीय – आरना पांडे
🥉 तृतीय – आरोही कुशवाहा
🌸 ग्रेड UKG (A & B)
🥇 प्रथम – आयांश लोहार
🥈 द्वितीय – तृषा टंडन
🥉 तृतीय – पिहू गुप्ता
🌸 ग्रेड 1 (A & B)
🥇 प्रथम – नित्या रमन
🥈 द्वितीय – कार्तिक डे
🥉 तृतीय – मानवी भारती
🌸 ग्रेड 2 (A & B)
🥇 प्रथम – लाडो कुशवाहा
🥈 द्वितीय – परी प्रज्ञा
🥉 तृतीय – आशु सिंह
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या एवं ए.आर.ओ. महोदया ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। पूरे विद्यालय परिसर में नन्हे सितारों के उत्साह, संगीत और ताल की गूंज देर तक बनी रही।
Author: Rajesh Sharma
.






