Home » शहर » डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया महात्मा हंसराज का जन्मदिन

डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया महात्मा हंसराज का जन्मदिन

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजेश कुमार शर्मा (सह संपादक)

शक्तिनगर(सोनभद्र)। डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में 19 अप्रैल 2025 को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में महात्मा हंसराज जी का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l सर्वप्रथम प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय ने महात्मा हंसराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तदुपरांत सभी शिक्षक – शिक्षिकाओ ने महात्मा हंसराज जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सम्मान दिया।
हिंदी शिक्षक अर्जुन मिश्रा ने प्रार्थना सभा में महात्मा हंसराज जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महात्मा हंसराज जी का संपूर्ण जीवन कठोर परिश्रम, त्याग एवं समर्पण का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण रहा। उन्होंने डीएवी संस्था के विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया । महात्मा हंसराज जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर हवन – भजन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
जिसमें प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी ने शिक्षक – शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक हवन कर वातावरण की पुष्टि करते हुए महात्मा जी के समर्पण को याद कराया। साथ ही साथ प्राचार्या महोदया ने अपने संबोधन में सभी को बताया कि महात्मा हंसराज जी एक कुशल शिक्षाविद के साथ-साथ समाज सुधारक एवं एक श्रेष्ठ आर्य समाजी थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानवता एवं जनता के लिए समर्पित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। हम सभी को उनके जीवन से अवश्य प्रेरणा एवं सीख लेनी चाहिए।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!