Home » शहर » *थाना जफराबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से जफराबाद बाई पास पर पिकप की लूट करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट किये गये पिकप के साथ घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद

*थाना जफराबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से जफराबाद बाई पास पर पिकप की लूट करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट किये गये पिकप के साथ घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद

Facebook
Twitter
WhatsApp

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी (नगर) के कुशल के पर्यवेक्षण मे थाना जफराबाद पुलिस टीम व स्वाट टीम जौनपुर द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर संयुक्त अभियान के तहत थाना जफराबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 71/25 धारा 309(4) बीएनएस से सम्बन्धित एक पिकप वाहन मैक्स UP-65-LT-8854 लूट की तथा घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो UP-32-BL-9900 को अभियुक्त सलमान उर्फ साहिल पुत्र फिरोज नि0 सवरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 21 वर्ष से बेलाव पुल से आगे जंगलो से समय 23.50 बजे बरामद की गई, गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/61(2)बीएनएस की बढोत्तरी कर वांछित अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. सलमान उर्फ साहिल पुत्र फिरोज नि0 सवरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 71/25 धारा 309(4)/317(2)/61(2) बीएनएस थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर
2. मु0अ0सं0 433/2024 धारा 137(2)/61(2)/87 बीएनएस थाना शाहगंज जनपद जौनपुर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 जय प्रकाश यादव थाना जफराबाद जौनपुर।
2. प्र0नि0 रामजनम यादव (प्रभारी एस. ओ.जी) ,स्वाट टीम जौनपुर।
3. उ0नि0 श्री मनोज कुमार राय थाना जफराबाद जौनपुर।
4. उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला स्वाट टीम जौनपुर।
5. उ0नि0 अनिल कुमार स्वाट टीम जौनपुर।
6. हे0का0 औरंगजेब खान, हे0का0 अमरेन्द्र यादव, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 दिनेश सरोज, का0अंकित सिंह, का0 आनन्द कुमार सिंह, का0सुनील कुमार यादव, का0अमित कुमार यादव स्वाट टीम जौनपुर।
7. हे0का0 दुर्गेश कुमार पाण्डेय, हे0का0विपुल राय, हे0का0तेजबहादुर सिंह, हे0का0मनोज कुमार गौड, का0प्रवीण राय थाना जफराबाद जौनपुर।

Rajesh Sharma
Author: Rajesh Sharma

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!