दुनिया में तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान ने अमेरिका और ब्रिटेन के ठिकानों को निशाना बनाने की धमकी दी है। डिएगो गार्सिया और बी-2 बॉम्बर्स उनके टारगेट पर हैं।इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा – “पीछे हटो, वरना मिटा दिए जाओगे! ईरान ने भी करारा जवाब दिया – “हम अमेरिका के हर ठिकाने पर हमला करेंगे, चाहे वो यू.के. की धरती पर ही क्यों न हो,इसी बीच, इजराइल ने ईरान के हथियारों पर हमला कर दिया। हालात बहुत नाजुक हैं। अगर एक भी गलत कदम उठा, तो यह तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है..






