पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के दुल्लहपुर-सादात (18.51 किमी) रेल खंड का विद्युतीकृत और दोहरीकरण का संरक्षा निरीक्षण सीआरएस प्रणजीव सक्सेना ने बुधवार को किया। ट्रैक पर 120 किमी की रफ्तार से सीआरएस स्पेशल ट्रेन का स्पीड ट्रायल हुआ।
भटनी-औड़िहार खंड (117 किमी.) दोहरीकरण परियोजना के तहत सादात-दुल्लहपुर (18.51 किमी) के विद्युतीकृत लाइनों के दोहरीकरण के साथ कुल 74 किमी का कार्य पूरा हो जाने से भटनी-औड़िहार रेल खंड का अधिकतर भाग दोहरीकृत हो गया है। शेष 43 किमी रेल खंड में पिविकोल-बेल्थरा रोड व मऊ-दुल्लहपुर सेक्शन का दोहरीकरण प्रगति पर है। इस दोहरी लाइन का पूरा हो जाने पर इस खंड पर पड़ने वाला यातायात का अत्यधिक दबाव कम हो जाएगा, क्रॉसिंग के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी। यात्री ट्रेनें पहले की अपेक्षा ज्यादा गति से चल सकेंगी।
