देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में 685 नए मामले सामने आए हैं अब एक्टिव मामलों की संख्या 3395 हो गई है। गत 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत हुई है। देश के 8 राज्यों में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। कर्नाटक सरकार ने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है।देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। देश भर में पिछले 24 घंटों में 685 नए मामले दर्ज किए गए हैं।इसके बाद देश में एक्टिव कोविड 19 मामलों की संख्या 3395 हो गई है। वहीं, गत 24 घंटों में कुल 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है।बता दें कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक-एक लोगों की जान गई है।देश के 8 राज्यों में पिछले 24 घंटों में कुल 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। तेजी से फैल रहे इस संक्रमण ने लोगों को चिंतित कर दिया है। वहीं, संक्रमण का सफलतापूर्वक इलाज कराने के बाद करीब 1435 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
