वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दुर्गाकुंड तालाब का अवलोकन किया। वहां वेल्सपन मिशिगन इंजीनियर्स कंपनी की ओर से तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। उन्होंने आधुनिक तकनीकों से हो रहे सफाई कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और निर्देश दिए कि तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों को तय मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए।
