Home » शहर » नरोत्तमपुर में सागौन की पेड़ से लटकता मिला 30 वर्षीय युवक का शव

नरोत्तमपुर में सागौन की पेड़ से लटकता मिला 30 वर्षीय युवक का शव

Facebook
Twitter
WhatsApp

राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत नरोत्तमपुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास शनिवार को सागवान के पेड़ से लटकता शाहंशाहपुर निवासी सूरज बनवासी नामक 30 वर्षीय युवक का शव मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा तथा जख्खिनी चौकी प्रभारी संदीप कुमार यादव व डॉग स्क्वायर्ड ,फोरेंसिक टीम ने घटना के बारे में जांच पड़ताल किया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सूरज बनवासी अपने ससुराल कमहरिया कोइलरा से आने के बाद विगत रात को लगभग 9 बजे घर से निकाला था सुबह पेड़ से लटकता हुआ मृत हालत में मिला। घटना की सूचना पाकर पत्नी उर्मिला सहित परिवार के लोगों का रो रो का बुरा हाल हो गया। मृतक तीन भाईयो और दो बहनों में सबसे छोटा था जिसे दो लड़का और एक लड़की है।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!