Home » शहर » पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित जघन्य हत्याकांड के विरोध में वाराणसी शाखा,भारतीय मानवाधिकार परिवार एवं भारत विकास परिषद (महामना) के संयुक्त तत्वाधान में निकली मौन आक्रोश रैली!

पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित जघन्य हत्याकांड के विरोध में वाराणसी शाखा,भारतीय मानवाधिकार परिवार एवं भारत विकास परिषद (महामना) के संयुक्त तत्वाधान में निकली मौन आक्रोश रैली!   

Facebook
Twitter
WhatsApp

नीमा वाराणसी शाखा,भारतीय मानवाधिकार परिवार एवं भारत विकास परिषद (महामना) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मौन आक्रोश रैली जो संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय गेट से निकाल कर लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क पहुँच कर श्रद्धांजलि सभा में बदल गयी ,पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित जघन्य हत्याकांड में धर्म पूँछ कर मारे गये निर्दोष लोगों के लिये,दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गयी ।

कार्यक्रम के संयोजक डा. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया, पाकिस्तान का मकसद भारत में धर्म के नाम पर गृह युद्ध करवाना था पर वह अपने मंसूबे में कभी भी कामयाब नहीं हो सका। भारत के हिंदू-मुसलमान जानते हैं कि उनकी सोच और ताना बाना एक दूसरे का पूरक है और उनके पूर्वज एक थे ! रैली को नीमा के अध्यक्ष डा. राज कुमार यादव, सचिव डा. विनय पांडे.डा. वी एन रॉकी, डा. प्रियंका जयसवाल डा.डॉली श्रीवास्तव ने संबोधित किया।डा. अरुण गुप्ता,डा.जे.पी.गुप्ता,डा. अजहर,डा. सलिलेश मालवीय, डा. अरुण सिंह, डा.राकेश मोहन,डा.एस आर सिंह,डा. मोबिन,डा.रोशन अली,.रतेनद्र सिंह,रेनू सिंह,डा.इश्तियाक़,डा.अनिल गुप्ता,डा.संदीप पांडे,जिशान हैदर इत्यादि लोग थे ।रैली में,ये माँग की गयी की,भारत सरकार पाकिस्तान पर कठोर कार्यवाही करे और अपने हिस्से के, पी ओ के को भारत में अधिग्रहित कर ले ।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!