मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने क्षेत्र में शांति व सद्भाव बनाए रखने की,अपील की कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी । इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी संप्रदाय वर्गों के धर्मगुरु, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डी0जे0 संचालकों, नगर पालिका विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी कोतवाल ने सभी से अपील किया कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
