Home » शहर » पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध समीक्षा गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध समीक्षा गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Facebook
Twitter
WhatsApp

वाराणसी:- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध समीक्षा गोष्ठी कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।

▶️ महिला संबंधी प्रकरणों में संवेदनशीलता न दर्शाने व ट्रैफिक में रूचि न लेने के कारण प्र0नि0 भेलूपुर लाईन हाजिर ।

▶️ प्रत्येक थानों की 20% फोर्स यातायात व्यवस्था में लगाने के निर्देश ।

▶️ प्रत्येक 02 घण्टे में थानाध्यक्ष प्रेषित करेंगे महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक का वीडियो, इस प्रकार के 25 चौराहे चिन्हित।

▶️ क्रास एफआईआर राजपत्रित अधिकारी की अनुमति से ही होगी कायम।

▶️ जघन्य अपराधों में डीसीपी व साधरण अपराधों में एसीपी के अनुमति से ही धाराओं में होंगी घटोत्तरी।

▶️ होली पर अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान, ठेकों के मजिस्ट्रेट के साथ चेकिंग के निर्देश।

▶️ एफआईआर न दर्ज करने व तहरीर बदलवाने वाले थानाध्यक्षों पर होगी कार्यवाही।

▶️ आमजनता/जनप्रतिनिधि से दुर्व्यहार करने वाले पुलिसकर्मी होंगे निलम्बित।

आज दिनांक 07-03-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी की गई । उक्त गोष्ठी में अपराध, कानून-व्यवस्था, आगामी त्यौहार होली, रमजान माह, ईद, चैत नवरात्र आदि व यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) श्री एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे । गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-

1. आगामी त्यौहार-

• डीसीपी, एसीपी व थाना स्तर पर हो पीस कमेटी की बैठक।

• किसी भी नई प्रथा/परम्परा का नहीं होगा प्रारम्भ।

• विगत वर्षों में हुए विवादों के दृष्टिगत सम्बन्धित क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरते।

• विशेष पुलिस प्रबन्ध, संवेदनशील स्थानों पर तैनात करें क्यूआरटी।

• ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी।

• पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीमें शराब की दुकानों की करें चेकिंग।

• घाटों व सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थें का सेवन करने वालों के खिलाफ हो प्रभावी कार्यवाही।

2. सुगम यातायात व्यवस्था-

• अतिक्रमण मुक्त हों सड़कें।

• अतिक्रमण के विरूद् समय-समय पर चलाये जायें विशेष अभियान।

• यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही।

• यातायात पुलिस के साथ शहर के थानों की 20% फोर्स लगायी जाये यातायात व्यवस्था में।

• यातायात दबाव क्षेत्रों के ट्रैफिक का प्रत्येक 2 घंटे में थाना प्रभारी दें सूचना।

3. अपराध नियंत्रण-

• महिला संबंधी अपराधों में दिखायें संवेदनशीलता।

• ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र के 01 स्थान (कमिश्नरेट के 28 स्थान) पर आपराधिक दृष्टिकोण से होगी चेकिंग।

• 20% शहर एवं 25% ग्रामीण थानों के पुलिस बल करें रात्रि गश्त।

• पूरस्कार घोषित, वांछित, एनबीडब्लू की हो गिरफ्तारी।

• अभ्यस्थ अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर की हो कार्यवाही।

• थाना स्तर पर चिन्हित टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क दृष्टि, थाना परिसर में लगे सूची ।

• लम्बित विवेचनाओं का किया जाये शीघ्र निस्तारण।

4. जनशिकायत-

• शिकायतकर्ता व आगंतुकों के साथ करें शालीन व्यवहार।

• IGRS शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर, मौके का करें निरीक्षण।

• शिकायतों का हो समयबद्ध व प्रभावी निस्तारण।

• शिकायतकर्ता की संतुष्टि, जांच अधिकारी के मूल्यांकन का आधार।

5. ऑपरेशन त्रिनेत्र-

• अपराधी में भय व घटित अपराधों के खुलासों में सीसीटीवी कैमरों से मिलता है लाभ।

• प्रत्येक व्यवसायिक प्रतिष्ठान/नई बसने वाली कॉलोनी/क्रासिंग/मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे।

6. नये आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन-

• प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कानूनों के प्रावधानों का हो शतप्रतिशत अनुपालन।

• ई-साक्ष्य एप पर विवेचना संबंधी सभी साक्ष्य किये जायें अपलोड।

• 07 वर्षो व उससे अधिक की दण्ड वाले अपराधों में एफएसएल टीम द्वारा अनिवार्य रूप से किया जायें घटना स्थल का निरीक्षण।

7. पुलिसकर्मियों का आचरण-

• पुलिस के पेशेवर आचरण का हो उच्चकोटी का प्रदर्शऩ।

• पीड़ित के साथ संवेदनशीलता से आयें पेश।

• अभियानों के सही/प्रभावी क्रियान्वयन, ड्यूटी व व्यवहार हेतु एसीपी/थाना प्रभारी द्वारा नियमित रूप से किया जाये ब्रीफ।

8. यूपी-112 के पीआरवी वाहनों तथा पुलिस के अन्य पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा होली, रमजान माह के दृष्टिगत चिन्हित हॉट-स्पॉट/संवेदनशील स्थानों व धर्म-स्थलों के आसपास प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग/चेकिंग करायी जाये।

9. सोशल मीडिया पर रखें सतर्क दृष्टि, भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर हो सख्त वैधानिक कार्यवाही।

vartahub
Author: vartahub

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें

error: Content is protected !!