वाराणसी : आज दिनांक 16 मार्च, 2025 को विद्युत संविदा मजदूर संगठन एवं विद्युत मजदूर संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक विद्युत नगर मडुवाडीह स्थित संगठन भवन, वाराणसी में हुई। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में व्याप्त अनियमितता और मनमाना पूर्ण तरीके से करवाई का सिलसिला जारी है। 16,17 एवं 18 मार्च 2023 को हुई हड़ताल में शामिल न होने और काम पर मौजूद रहने के बावजूद 128 संविदा कर्मियों को कार्य से हटा दिया गया एवं अन्य समस्याएं भी काफी लंबे समय से लंबित चल रही है जो अन्यायपूर्ण है।उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री ने निर्दोष कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लेने का आश्वासन दिया था। इस अन्याय के खिलाफ, विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी पुनीत राय 17 मार्च 2025 से पूर्वांचल प्रबंध निदेशक कार्यालय, मडुआडीह, वाराणसी पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे
