राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि पूर्व आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब वो नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव होंगे. शक्तिकांत दास 6 साल तक आरबीआई गवर्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, फिलहाल प्रमोद कुमार मिश्रा 11 सितंबर 2019 से पीएम के मुख्य सचिव हैं. शक्तिकांत दास 1980 बैच के रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं,शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 से छह वर्षों तक आरबीआई प्रमुख रहे. इसके अलावा बता कि कि ये केंद्र और राज्य सरकारों में वित्त, टैक्सेशन, उद्योग, बुनियादी ढांचों के क्षेत्र में काम कर चुके हैं. इन्होंने 15वें वित्त आयोग के सदस्य और भारत के G20 शेरपा के रूप में भी कार्य किया है|
