ब्रेकिंग | चोलापुर वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र चंदा पुर चौकी अंतर्गत उदयपुर स्थित पंचायत भवन के पीछे पोखरे में गिरा अनियंत्रित स्कूटी सवार युवक। पोखरे के किनारे बैठी एक लड़की को जोरदार टक्कर मारते हुए पोखरे में गिरी स्कूटी।लगभग 10 फीट नीचे गिरी लड़की और स्कूटी। स्कूटी सवार युवक और लड़की की हालत गंभीर।
